मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: तेहरान (भाषा) , गुरुवार, 17 जुलाई 2008 (23:10 IST)

शतरंज में भारतीयों की अच्छी शुरुआत

शतरंज में भारतीयों की अच्छी शुरुआत -
भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप में यहाँ शानदार शुरुआत की। लड़कियों के अंडर-आठ वर्ग के पहले दौर में दो बार की विश्व चैंपियन इवान फुर्तादो ने अमीरात की मरियम अब्दुल अजीज को हराया।

पहले दौर में भारत के जिस प्रमुख खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा वह अनुभवी फेनिल शाह है जो लड़कों के अंडर-14 वर्ग में उज्बेकिस्तान के रोमन गोलुबेव से हार गए। लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय मास्टर पद्मिनी राउत को वियतनाम की नगुयेन थाओ हान से अंक बाँटने पड़े।

लड़कों के अंडर-14 में शीर्ष वरीयता प्राप्त विदित गुजराती प्रसन्ना राव और अंकित राजपारा ने आसान जीत दर्ज की।

लड़कों के अंडर-16 वर्ग में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एसपी सेतुरमन ने काले मोहरों से खेलते हुए ईरान के अलीजेरा दालिर पर जीत दर्ज की जबकि आईएम बी अदिबान भी जीतने में सफल रहे।