शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सैन जोस, कैलीफोर्निया (वार्ता) , रविवार, 24 फ़रवरी 2008 (14:17 IST)

रोडिक और स्टीपनीक में होगी खिताबी भिड़ंत

रोडिक और स्टीपनीक में होगी खिताबी भिड़ंत -
शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रोडिक ने गुलरमो गारसिया लोपेज को 7-6, 6-1 से हराकर सैन जोस ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में रोडिक का मुकाबला चेक गणराज्य के रोडिक स्टीपनीक से होगा। स्टीपनीक ने सेमीफाइनल में अमेरिका के राबी गिनेप्री को 6-7, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मुकाबले के पहले सेट में रोडिक को लोपेज से तगड़ी टक्कर मिली मगर दूसरे सेट में उन्होंने प्रतिद्वंदी की एक न चलने दी और उसे 6-1 से शिकस्त देकर मैच 7-6, 6-1 से जीतलिया।

रोडिक ने कहा कि मैं अपने खेल से संतुष्ट हूँ। मैच के दौरान सबकुछ मेरे नियंत्रण में था और मुझे किसी भी समय यह नहीं लगा कि मैं मैच हार सकता हूँ। यही भावना मेरी जीत की कुंजी साबित हुई।

एक अन्य सेमीफाइनल में स्टीपनीक को गिनेप्री से मैच जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा, लेकिन पहला सेट 6-7 से गँवाने के बाद स्टीपनीक ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट में उन्होंने युवा गिनेप्री की एक न चलने दी।

मैच के बाद स्टीपनीक ने कहा कि मेरे पास पहला सेट जीतने का मौका था लेकिन गिनेप्री ने बेहतर खेल दिखाकर पहला सेट जीत लिया।

उन्होंने कहा कि पहला सेट हारने के बाद मैं काफी निराश था, लेकिन मुझे पता था कि मुझे अगले दो सेट हर हाल में जीतना है और मैंने ऐसा ही किया।