Last Modified: लंदन (भाषा) ,
सोमवार, 20 अगस्त 2007 (16:50 IST)
रैकेट टाँग सकते हैं हेनमैन
ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टिम हेनमैन अगले कुछ हफ्तों में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।
अखबार ने लिखा है कि चार बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुँचने वाले 32 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी 21 सितंबर से क्रोएशिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीन दिवसीय डेविस कप मुकाबलों के बाद एटीपी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा।
इस सत्र में उन्होंने सिर्फ तीन मैच जीते हैं और पीठ की चोट उभरने के कारण उन्होंने शनिवार को न्यू हेवन एटीपी टूर्नामेंट से भी नाम वापस ले लिया था।
अखबार ने हेनमैन के हवाले से लिखा है यह निराशाजनक है क्योंकि इसके कारण पूरे साल मुझे अधिक परेशानी नहीं होती। गर्मियों में यह ठीक रहती है। लेकिन हार्डकोर्ट पर खेलने में शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य अमेरिकी ओपन से पहले इसका अच्छे से अच्छा उपचार कराना है।
अखबार ने लिखा है कि हेनमैन 27 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में खेलने का प्रयास करेंगे। इसके बाद विम्बलडन में डेविस कप मुकाबलों में बाद वह पेशेवर टेनिस को अलविदा कह देंगे।