Last Updated :हैदराबाद (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
भारतीय हॉकी टीम पर आरोप
सिंगापुर और मलेशिया ने जूनियर एशिया कप के दौरान भारतीय हॉकी टीम पर कम से कम छह अधिक उम्र के खिलाड़ी उतारने का आरोप लगाया है।
सिंगापुर और मलेशिया की टीमों के कोचों ने कहा कि वे भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में देखकर हैरान हो गए। भारत को अभी तक टूर्नामेंट में शिकस्त नहीं मिली है।
भारतीय टीम के अधिकारियों ने हालाँकि इस बात से इन्कार किया है कि उसका कोई खिलाड़ी अधिक उम्र का है। सिंगापुर के कोच चियो चुआन लिम और मलेशिया के कोच मुरलीधरन ने एशिया और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ से माँग कि है कि इस तरह की अव्यवस्था को खत्म करने के लिए वैज्ञानिक तरीका निकाला जाना चाहिए।
लिम ने कहा यह सिर्फ भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश में ही नहीं है, बल्कि यूरोपीय टीमें भी लंबे समय से एफआईएच मान्यता प्राप्त टूर्नामेंटों में अधिक उम्र के खिलाड़ियों को मैदान पर उतार रही हैं। जूनियर विश्व कप में हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।