मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलूर (भाषा) , सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (19:53 IST)

बेंगलूर ओपन में खेलेगी यांकोविच

बेंगलूर ओपन में खेलेगी यांकोविच -
विश्व की चौथे नंबर की सर्बियाई खिलाड़ी येलेना यांकोविच ने तीन से नौ मार्च तक यहाँ होने वाले बेंगलूर ओपन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

अमेरिका की विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस स्विट्जरलैंड की पैटी श्नाइडर और हंगरी की एग्नेस सजावे भी छह लाख डॉलर की ईनामी राशि के टीयर टू के डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

कभी न हार मानने वाला जज्बा रखने वाली 22 वर्षीय यांकोविच 2006 में अमेरिकी ओपन 2007 में फ्रेंच ओपन और 2008 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुँची थी।

टूर्नामेंट के निदेशक और कर्नाटक राज्य लान टेनिस संघ के सचिव सुंदर राजू ने पत्रकारों को बताया यांकोविच को इस खेल का सबसे मुश्किल खिलाड़ी माना जाता है और वह बतौर शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी यहाँ आएगी। इससे वह प्रबल दावेदारों में से एक की तरह शुरूआत करेगी। लेकिन खिताब हासिल करने के लिए इतने मजबूत खिलाड़ियों के बीच यह उसके खेल और कौशल की परीक्षा होगी।

यांकोविच ने कहा कि वे यहाँ पर इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए तैयार है।