• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पेरिस , मंगलवार, 29 जून 2010 (08:49 IST)

फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष का इस्तीफा

फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष का इस्तीफा -
विश्व कप फुटबॉल में फ्रांस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ज्याँ पियरे एस्केलेट्स ने फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

75 बरस के एस्केलेट्स यूरो चैम्पियनशिप 2016 की मेजबानी हासिल करने के बाद अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे।

विश्व कप के दौरान कोच रेमंड डोमेनेक की नीतियों की सरेआम आलोचना के कारण स्ट्राइकर निकोलस एनेल्का को स्वदेश भेज दिया गया, जिससे खिलाड़ी बगावत पर आमादा हो गए। इसके बाद पिछली उपविजेता टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई।

एस्केलेट्स ने कहा कि उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। (भाषा)