Last Modified: हाले (भाषा) ,
बुधवार, 10 जून 2009 (17:37 IST)
फेडरर ने प्रशंसकों से माफी माँगी
दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर अत्याधिक व्यस्तता के कारण हाले एटीपी टूर्नामेंट से हट गए हैं जबकि नए शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक ड्यूकोविच दूसरे दौर में पहुँचने में सफल रहे।
फ्रेंच ओपन फाइनल में स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग को हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पूरा करने वाले फेडरर ने कल रात घोषणा की कि वह हाले एटीपी में अपने खिताब के बचाव के लिए नहीं उतर पाएँगे।
फेडरर ने कहा कि मैं टूर्नामेंट के आयोजकों अपने प्रतिद्वंद्वियों और जर्मनी में अपने प्रशंसकों से माफी माँगता हूँ। मुझे आशा है कि वे इस बात को समझेंगे कि मुझ पर अब भी भावनाएँ हावी हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार खेलने के कारण थका हुआ हूँ।
इस बीच ड्यूकोविच ने इटली के साइमन बोलेली को सीधे सेटों में पराजित किया। सर्बिया के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने बोलेली को 7-5, 6-2 से हराया। जो विल्फेड सोंगा को भी फैब्राइस सांतोरो को 7-5, 6-2 से हराने में एक घंटे से थोड़ा अधिक समय लगा।
लेकिन तीसरी वरीय फर्नांडो वर्डास्को को पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें जर्मनी के फिलिप पेटशनर ने 3-6, 7-6, 6-4 से पराजित किया।