फेडरर का तिलिस्म जोकोविच ने तोड़ा
सर्बिया के नौजवान नोवाक जोकोविच ने अपने रैकेट को तलवार की तरह भाँजते हुए रोजर फेडरर की टेनिस जगत पर बादशाहत को यहाँ मेलबोर्न पार्क में तार तार कर दिया।पिछले चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के फेडरर यह सेमीफाइनल 5-7, 3-6, 6-7 से गँवाने के साथ ही अपने लगातार 11वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुँचने से चूक गए। रविवार को होने वाली खिताबी भिड़ंत में जोकोविच के सामने फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा होंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच के तूफानी खेल के सामने फेडरर एकदम ही फीके नजर आए। जोकोविच ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह अविश्वसनीय है। इस कोर्ट पर फेडरर का कोई सानी नहीं रहा है। विश्व के नंबर एक खिलाडी को हरा कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। फेडरर ने इससे पहले 2004 में फ्रेंच ओपन में गस्तावो कुअर्टन के खिलाफ मैच लगातार सेटों में गँवाया था। चार ऑस्ट्रेलियन ओपन समेत 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर के लिए यह शिकस्त बहुत निराशाजनक रही। अब उन्हें पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।