शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 30 जून 2010 (18:39 IST)

फुटबॉल को अधिक रैफरी या रीप्ले की जरूरत

फुटबॉल को अधिक रैफरी या रीप्ले की जरूरत -
अमेरिका के स्टार फुटबॉलर लैंडन डोनोवन ने कहा है कि फुटबॉल को अधिक रैफरी या त्वरित रीप्ले की जरूरत है।

डोनोवन ने विश्व कप से लौटने के बाद अमेरिकी प्रसारणकर्ता सीबीएस के डेविड लैटरमैन ‘लेट शो’ में यह बात कही।

अमेरिकी टीम 80 साल में पहली बार अपने ग्रुप में चोटी पर रही और टीम को दो बार संदेहास्पद फैसलों का शिकार होने पड़ा जिसके चलते उसके दो गोल खारिज कर दिए गए।

डोनोवन ने कहा कि हमारे लिए यह मुश्किल है क्योंकि हमें पता है कि खेल कितना तेज हैं और रैफरी के रूप में आप सब कुछ नहीं देख सकते। इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि यह हताशा भरा है कि आप अपने प्रयास में सब कुछ दाँव पर लगा देते हो और इसके बाद अचानक आपसे सब कुछ छीन लिया जाता है। (भाषा)