शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पेस के खिलाफ बगावत

पेस के खिलाफ बगावत -
एक अप्रत्याशि त कदम उठाते हुए भारत के शीर्ष डेविस कप खिलाड़ियों ने लिएंडर पेस की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया, जिससे उनकी कप्तानी पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

एक पत्र में डेविस कप खिलाड़ी महेश भूपति, प्रकाश अमृतराज, रोहन बोपन्ना और करण रस्तोगी ने कहा कि वे भविष्य में पेस की कप्तानी में खेलना नहीं चाहते, क्योंकि पेस पर से उनका भरोसा उठ गया है।

एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से पत्र मिला है और इस मसले पर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। खन्ना ने कहा कि हाँ एआईटीए को ऐसा पत्र मिला है। यह हमें दो तीन दिन पहले ही मिला। हमारी एक चयन समिति और कार्यकारी समिति है जो भारतीय टेनिस के हित में इस बारे में फैसला लेगी।

उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में भारत के अगले डेविस कप मुकाबले से पहले ही फैसला ले लेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गैर खिलाड़ी कप्तान के खिलाफ खिलाड़ियों ने बगावत की हो। एआईटीए सूत्रों के मुताबिक डेविस कप खिलाड़ियों ने कप्तान से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की है। खिलाड़ियों पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के पेस के रवैये से भी वे खुश नहीं हैं।

उजबेकिस्तान के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में खेले गए डेविस कप मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों और कप्तान के संबंध और खराब हो गए। पेस ने अमृतराज के पेशेवरपन पर भी गली उठाई।

मुकाबले के पहले दिन पेश ने अनफिट अमृतराज की जगह सोमदेव बर्मन को उतारा। वहीं अमृतराज का कहना था कि वह पूरी तरह फिट है।

निर्णायक पाँचवें उलट एकल मुकाबले में पेस के पास अमृतराज को उतारने के अलावा कोई चारा नहीं था, जिसने अहम जीत दर्ज करके भारत को अगले दौर में पहुँचाया।