गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोच्चि , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (18:23 IST)

पुतिन विरोधी नया ओलंपिक वीडियो पोस्ट

पुतिन विरोधी नया ओलंपिक वीडियो पोस्ट -
FILE
सोच्चि। रूसी बागी समूह पूसी रायट ने गुरुवार को ओलंपिक मेजबान सोच्चि के मध्य में फिल्माया गया नया वीडियो पोस्ट किया जिसमें शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी और रूस के माहौल को लेकर राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन की निंदा की गई है।

वीडियो का शीर्षक है- ‘पुतिन विल टीच यू हाऊ टू लव द मदरलैंड' (पुतिन बताएंगे कि मातृभूमि से कैसे प्यार करें)। यह पिछले साल जेल से रिहा हुए पूसी रायट सदस्यों नादेजा तोलोकोनिकोवा और मारिया अलियोकिना का पहला संगीत प्रोजेक्ट है।

दोनों अपने समूह के सदस्यों के साथ सोच्चि में थे। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें कई घंटे हिरासत में रखा और बुधवार को झड़प में उनकी पिटाई भी हुई। (भाषा)