Last Modified: किंग्सटन ,
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (20:57 IST)
पावेल के भाग्य का फैसला 10 अप्रैल को
FILE
किंग्सटन। जमैका के फर्राटा धावक असाफा पावेल को यह जानने के लिए दस अप्रैल तक इंतजार करना होगा कि वह अपना करियर फिर से शुरू कर सकते हैं या नहीं। उनके खिलाफ डोपिंग मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सौंप दी गई है।
जमैका डोपिंगरोधी अनुशासन पैनल ने पावेल और जमैका डोपिंगरोधी आयोग के वकीलों से आखिरी बार जिरह की।
उन्होंने आज अपनी रिपोर्ट पूरी कर दी है। 100 मीटर दौड़ के पूर्व विश्व चैंपियन पावेल और अभ्यास में उनके सहयोगी शेरोन सिम्पसन को पिछले साल 21 जून को जमैका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 100 मीटर फाइनल के बाद प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। (भाषा)