• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (20:30 IST)

पाकिस्तान के उस्मान माजिद चमके

पाकिस्तान के उस्मान माजिद चमके -
एशियाई खेलों में क्वार्टर फाइनल का सफर तय करने वाले पाकिस्तान के उस्मान माजिद ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में महाराष्ट्र के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी अहसाब अहमद को शिकस्त दी।

उस्मान ने पूरे मुकाबले के दौरान शानदार तकनीक और आक्रामक रवैये का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए भारतीय पहलवान को शिकस्त दी।

भारत केसरी राजू तोमर और याजदान हकाशेनाज के बीच होने वाला खिताबी मुकाबला रद्द कर दिया गया क्योंकि ईरानी पहलवान इस मुकाबले के लिए नहीं उतरा। नितिन खुर्द और ईरान के माल्की मुस्तफा के बीच होने वाला मुकाबला भी रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान के उस्मान शाहिद और राष्ट्रीय चैम्पियन संतोष यादव के बीच हुए मुकाबले में 25 मिनट बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।