दीपिका पल्लीकल 19वीं रैंक पर
भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने हाल में वॉशिंगटन में विस्पा ड्रेड सिरीज-टू टूर्नामेंट में खिताबी जीत की बदौलत विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग हासिल कर ली है।वॉशिंगटन में फाइनल खेलते हुए पल्लीकल ने इंग्लैंड की सारा जेन पेरी को 11-9, 11-3, 11-7 से मात दी थी।चेन्नई की इस युवा खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया और इस साल का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया। (भाषा)