चीन ने लिया सायकिल का सहारा
बीजिंग ने प्रदूषण और भीड़ भाड़ कम करने के लिए चीन ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है जिसके तहत 2008 ओलिंपिक खेलों से पहले 5 हजार नई सायकिलें किराए पर देने का फैसला किया है।बीजिंग बायसिकल रेंटल सर्विसेज द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम 'किराए पर सायकिल' के तहत ये सायकिलें सबवे स्टेशन व्यावसायिक केंद्रों ओलिंपिक कार्यक्रम स्थल और कार्याक्रम स्थलों के पास स्थित 230 आउटलेट से प्राप्त की जा सकती हैं। बीजिंग स्थित एक कंपनी ने अबतक 5000 सायकिल 30 फ्रेंचायजी आउटलेट को किराए पर दे दिया है। शिनहुआ समाचार एजेंसी ने कंपनी के महा प्रबंधक वांग योंग के हवाले से कहा कि अगले साल अगस्त से पहले नेटवर्क का विस्तार होगा।वांग ने कहा कि उनकी कंपनी एक युआन (पाँच रूपए) प्रति दिन की दर से सायकिल किराए पर देगी। सायकिल किराए पर देने को कार्यक्रम को बीजिंग पर्यावरण सुरक्षा ब्यूरो के साथ साथ म्युनिसपल पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो भी प्रायोजित कर रही है क्योंकि शहर में सायकिल की चोरी होती है।वांग शियाओबिंग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया यह सायकिल के लिए केंद्रीकृत व्यवस्था है ताकि लोग सायकिल की चोरी को लेकर परेशान न हों। अगले साल हो रहे ओलिंपिक खेलों के मद्देनजर 30 लाख मोटर सायकिल और 40 लाख से अधिक चालक शहर में प्रदूषण कम करने और भीड़-भाड़ को कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।