Last Modified: पणजी (वार्ता) ,
सोमवार, 15 जून 2009 (17:27 IST)
गोवा सरकार देगी 1-1 लाख का पुरस्कार
देश का प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली गोवा की टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को गोवा सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
गोवा के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गोवा ने फुटबॉल में हमेशा से अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इससे पहले भी टीम पाँच बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है, लेकिन इस बार फाइनल में बंगाल को हराकर यह खिताब जीतना वाकई शानदार है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपए पुरस्कार देगी। राज्य के शहरी विकास मंत्री और गोवा फुटबॉल संघ (जीएफए) के अध्यक्ष जोएकिम अलमेनो ने कहा कि टीम के लिए यह स्वर्णिम मौका था।
उन्होंने कहा कि बंगाल को हराकर खिताब जीतने का लम्हा ही खुश हैं। खेलमंत्री मनोहर अजगावकर ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को गर्व करने का मौका प्रदान किया।
उधर स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा के अध्यक्ष पीटर वेज ने टीम को एक लाख रुपए और कप्तान फेलिक्स डिसूजा को दस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।