मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गुवाहाटी में होंगे अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल मैच!

गुवाहाटी में होंगे अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल मैच! -
FILE
गुवाहाटी। प्रतियोगिता उपनिदेशक और टूर्नामेंटों के प्रमुख इनाकी अलवारेज की अगुवाई में फीफा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को यहां असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मुलाकात करके उनसे फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 के कुछ मैच शहर में करवाने पर चर्चा की।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अलवारेज ने कहा कि उन्होंने शहर के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम, नेहरू स्टेडियम, साई खेल परिसर और जज फील्ड का निरीक्षण किया। अलवारेज ने कहा कि गुवाहाटी पहुंचने के बाद हम लगातार व्यस्त हैं।

बयान में कहा गया है कि फीफा अधिकारी ने गोगोई से कहा कि गुवाहाटी में जरूरी सुविधाएं हैं लेकिन कुछ स्टेडियमों को प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जरूरी रखरखाव की जरूरत है। (भाषा)