• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर (वार्ता) , रविवार, 14 जून 2009 (16:16 IST)

कबड्डी फेडरेशन की समितियों का गठन

कबड्डी फेडरेशन की समितियों का गठन -
अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जनार्दनसिंह गहलोत ने चयन समिति सहित विभिन्न उप कमेटियों का गठन किया है।

फेडरेशन की विज्ञप्ति के अनुसार इन कमेटियों का कार्यकाल चार वर्ष का होगा। सात सदस्यीय चयन कमेटी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ई. प्रसाद राव और बलवान सिंह तथा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त शांताराम जाधव, रणधीर सिंह, अशन कुमार, राम मेहरसिंह एवं माया काशीनाथ को शामिल किया गया है।

रैफरी बोर्ड में गुजरात के दिनेश पटेल चेयरमैन, महाराष्ट्र के विश्वास मौरे संयोजक, तकनीकी कमेटी में हिमाचल के एन.एल. ठाकुर चेयरमैन, राजस्थान के गोविंद शर्मा संयोजक, अनुशासन कमेटी में महाराष्ट्र के मोहन भावसार चेयरमैन तथा बीएसएनएल के विनीत सक्सेना संयोजक बनाए गए हैं।

नियमावली समिति में कर्नाटक केपीएम सोमशेखर चेयरमैन तथा मणिपुर के डब्लू विनोदसिंह संयोजक, कार्यक्रम कमेटी में छत्तीसगढ़ के रामबिशाल साहू चेयरमैन, तमिलनाडु के शफिउल्लाह संयोजक, विकास कमेटी में विदर्भ के विलास राव इंगोले चेयरमैन, उत्तराखंड के महेश जोशी संयोजक और तमिलनाडु के सोलाय एम राजा सहसंयोजक होंगे।

इसी प्रकार प्रचार कमेटी में उदयराजा राम लाड (मुंबई), चेयरमैन राणा प्रताप तिवारी (रेलवे) संयोजक तथा बीच कबड्डी तकनीकी कमेटी में हनुमंता गोडा कर्नाटक चेयरमैन तथा गोल्ड राजेन्दरण तमिलनाडु संयोजक बनाये गए है। सर्किल स्टाइल कबड्डी से संबंधित तीन कमेटियाँ गठित की गई है।