• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

'आईपीएल' जैसी होगी विश्व चैम्पियनशिप

''आईपीएल'' जैसी होगी विश्व चैम्पियनशिप -
भारतीय कोच पुलेला गोपीचंद ने इस साल भारत में होने वाली विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2009 की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग से करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट देश में इस खेल को उसी तरह बुलंदियों तक पहुँचाएगा जैसे ट्वेंटी-20 लीग ने क्रिकेट को पहुँचाया है।

गोपीचंद ने कहा ‍कि निश्चित तौर पर विश्व चैम्पियनशिप से बैडमिंटन को काफी फायदा होगा। इंडियन प्रीमियर लीग ने जिस तरह क्रिकेट को नए दर्शकों और प्रशंसकों के साथ जोड़ा है उसी तरह विश्व चैम्पियनशिप युवा खिलाड़ियों के बीच बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी।

पदक की संभावनाओं पर गोपीचंद ने कहा महिला एकल में साइना (नेहवाल), पुरुष एकल में अरविंद (भट्ट) और चेतन (आनंद) के अलावा मिश्रित युगल में वी दीजू और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी से हमें पदक की उम्मीद है जबकि हमारे कुछ और खिलाड़ी भी उलटफेर करने में सक्षम हैं।