अंतर इकाई ब्रिज टूर्नामेंट सोमवार से
अंतर इकाई पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ब्रिज टूर्नामेंट सोमवार से चेराई बीच रिजार्ट में होगी। इस टूर्नामेंट में इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कारपारेशन असम, ऑयल डिवीजन, ऑयल इंडिया लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कमीशन की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में तीन स्पर्धाएँ टीम ऑफ फोर, डुप्लीकेट पेयर्स और टीम ऑफ फोर प्रोग्रेसिव होंगी।