शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri, Australian Open qualifier
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:04 IST)

युकी ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में, साकेत बाहर

युकी ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में, साकेत बाहर - Yuki Bhambri, Australian Open qualifier
मेलबर्न। भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर में 7वें वरीय स्टेफान कोजलोव पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि उनके डेविस कप साथी साकेत मायनेनी को हार का मुंह देखना पड़ा। 
534वीं रैंकिंग के युकी टेनिस एल्बो चोट के कारण 2016 के आधे सत्र में खेल नहीं सके थे। उन्होंने 116वीं रैंकिंग के अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की, हालांकि मायनेनी का सफर समाप्त हो गया जिन्हें जर्मनी के पीटर जोजोवजिक (189वीं रैंकिंग) से 0-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो इस भारतीय खिलाड़ी से 4 पायदान ऊपर हैं।
 
युकी सिर्फ बेसलाइन पर ही मजबूत नहीं थे लेकिन उन्होंने नेट पर भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उन्हें अपनी रणनीति का फायदा मिला। उन्होंने चेन्नई ओपन में हमवतन रामकुमार रामनाथन के खिलाफ भी यही रणनीति अपनाई थी। 
 
युकी ने मैच में 28 नेट अंक में से 20 जीते जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की 6 बार सर्विस तोड़ी और 2 बार अपनी सर्विस गंवा बैठे। अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना सर्बिया के पेद्जा क्रस्टिन से होगा जिन्होंने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेक गणराज्य के जदनेक को 3-6, 6-1, 7-5 से पराजित किया।
 
युकी ने अपनी रणनीति के बारे में कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है। पहला दौर काफी कठिन था और मैं खुश हूं कि मैं मजबूत खेल दिखाकर इसे जीतने में सफल रहा। मैं खेल का लुत्फ उठा रहा हूं और यही सबसे अहम है।
 
अगले प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछने पर युकी ने कहा कि प्रत्येक मैच कठिन होता है और यह भी अलग नहीं होगा। मैं गुरुवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। युकी को मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने के लिए 2 मैच और जीतने होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच आर्थर चाहते हैं, मिसबाह खेलना जारी रखें