शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Coach Mickey Arthur, Misbah ul Haq
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:15 IST)

कोच आर्थर चाहते हैं, मिसबाह खेलना जारी रखें

कोच आर्थर चाहते हैं, मिसबाह खेलना जारी रखें - Coach Mickey Arthur, Misbah ul Haq
कराची। पाकिस्तान के आलोचनाओं से घिरे मुख्य कोच मिकी आर्थर चाहते हैं कि लंबे समय से टेस्ट कप्तानी कर रहे मिसबाह उल हक अपना करियर जारी रखें, लेकिन इस 42 वर्षीय बल्लेबाज के भविष्य की योजनाओं पर अटकलों का दौर जारी है।
आर्थर शारजाह, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को टेस्ट में लगातार मिली 6 हार के बाद आलोचनाओं से घिरे हैं। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि मिसबाह दौरे पर जाए और कुछ समय तक पाकिस्तान के लिए खेलें। मिसबाह ऑस्ट्रेलिया में 6 पारियों में केवल 76 रन ही बना सके थे और आगामी हफ्तों में उनके भविष्य पर फैसला लेने की उम्मीद है।
 
आर्थर ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया में भले ही जो कुछ हुआ हो, वे टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखें। उन्होंने बुधवार को डॉन अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं उम्मीद लगाए हूं कि मिसबाह दौरा करें और कुछ समय तक पाकिस्तान के लिए खेलें लेकिन यह फैसला मिसबाह ही कर सकता है। उसे खुद का आकलन करने के लिए कुछ समय की जरूरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि जब समय आएगा तो वह खुद ही सही फैसला करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोल्ट की वापसी, न्यूजीलैंड की नजरें टेस्ट श्रृंखला पर