किसानों के बीच शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, जानें चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा
Vinesh Phogat farmers protest : 200 दिन के धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने रेसलर विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पहुंची, वहां उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर आयोजित किसानों के एक कार्यक्रम में भाग लिया, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की मांग करते हुए उनका विरोध प्रदर्शन शनिवार 31 अगस्त को अपने 200वें दिन में प्रवेश कर गया। इसके अलावा खनौरी, शंभू और रतनपुरा सीमाओं पर भी विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं। विनेश फोगाट किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वह एक "बेटी" के रूप में उनके साथ खड़ी हैं और भगवान से प्रार्थना करती हैं कि किसानों को उनके अधिकार और न्याय मिले।
विनेश फोगाट ने कहा, 'उन्हें यहां बैठे हुए 200 दिन हो गए हैं, यह देखना दुखद है. वे सभी इस देश के नागरिक हैं. किसान देश चलाते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, यहां तक कि हम एथलीट भी उनके आगे कुछ नहीं है. अगर वो हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे. वही बात है कि कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते, जब हम उन्हें दुखी देखते हैं. तो हमे बड़ा दुख होता है.
विनेश फोगाट ने ये आगे कहा, 'सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए, अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश प्रगति नहीं करेगा.'
किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से कंगना रनौत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है, जिनके पिछले बयानों ने किसान समुदाय के भीतर विवाद और गुस्से को भड़का दिया है।
चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?
चर्चा चल रही है कि विनेश फोगाट हरियाणा दादरी सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने इंकार किया है।
विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ने के सवाल पर न बोला है. उन्होंने कहा "मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अपने परिवार के सदस्यों (किसानों) से मिलने आई हूं और अगर आप इसे घुमाएंगे, तो उनकी लड़ाई और संघर्ष बर्बाद हो जाएगा। ध्यान मुझ पर नहीं, बल्कि कृषक समुदाय पर होना चाहिए। मैं एक खिलाड़ी और भारत का नागरिक हूं; चुनाव मेरी चिंता नहीं है। मेरा एकमात्र ध्यान किसानों के कल्याण पर है।"
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने CAS में उन्हें रजक पदक देने की अपील भी की थी लेकिन वो भी ख़ारिज कर दी गई थी। 30 वर्षीय विनेश कुश्ती से संन्यास ले चुकीं हैं। जब वे भारत पहुंची थी तो उनका धूमधाम से स्वागत किया गया था।