• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Women boxer Parveen Hooda suspended, India loses Olympic quota in 57kg
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2024 (11:48 IST)

परवीन के निलंबन से भारत ने गंवाया ओलंपिक कोटा, 57 किग्रा में फिर से होगी कोटा हासिल करने की कोशिश

परवीन के निलंबन से भारत ने गंवाया ओलंपिक कोटा, 57 किग्रा में फिर से होगी कोटा हासिल करने की कोशिश - Women boxer Parveen Hooda suspended, India loses Olympic quota in 57kg
(Image Source : X/PM Narendra Modi) Parveen on left

Parveen Hooda's suspension : पिछले 12 महीने में तीन बार अपना ठिकाना (वेयरअबाउट) नहीं बताने के कारण विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज परवीन हुड्डा को World Anti-Doping Agency (WADA) द्वारा निलंबित किये जाने के कारण ओलंपिक कोटा (Olympic quota) गंवाने के बाद भारत महिलाओं के 57 किग्रा वजन वर्ग में फिर क्वालीफाई करने की कोशिश करेगा।
 
पिछले साल एशियाई खेलों (Asian Games) में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली परवीन ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दी थी जो वाडा नियमों के तहत अनिवार्य है । इससे उन पर 22 महीने का निलंबन लगाया गया।
 
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘परवीन हुड्डा को ठिकाने की जानकारी नहीं देने के कारण अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) द्वारा 22 महीने के लिए निलंबित किया गया है। ’’
 
हालांकि संबंधित एजेंसियों के साथ चर्चा के बाद, परवीन की सजा की तारीख को कम करते हुए बदल दिया गया है जिससे उन्हें अब शुक्रवार से 14 महीने का निलंबन झेलना होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कई चर्चाओं के बाद आईटीए ने परवीन पर एक प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है जिसमें 22 महीने की अयोग्यता अवधि लागू करना शामिल है। इसे अब छह महीने पीछे की तारीख में कर दिया गया है। अब यह प्रतिबंध 17 मई 2024 से शुरू होकर 14 महीने का होगा। ’’
 
इसका मतलब है कि परवीन इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस खेलों (Paris Games) में भाग नहीं ले पाएंगी। मुक्केबाजी में, कोटा देश को नहीं बल्कि एथलीट को दिया जाता है।
 
इस तरह भारत के ओलंपिक जाने वाले दल में तीन मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किलो ), प्रीति (54 किलो ) और लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) बची हैं।
 
आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर 24 मई से बैंकॉक में है। इससे भारत के पास महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा। लेकिन देश सिर्फ उन्हीं रिजर्व खिलाड़ियों को उतार सकता है जो 11 अप्रैल तक पंजीकृत हुई थीं।
 
बीएफआई ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि केवल 60 किग्रा और 66 किग्रा वर्ग में रिजर्व के तौर पर शामिल हुई दो मुक्केबाज ही बैंकॉक में भाग लेने के लिए योग्य होगीं। ’’
 
बीएफआई सचिव हेमंत कलिता ने कहा, ‘‘हमने ओलंपिक कोटा सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयत्न किये और सभी संभावित समाधान देखे तथा निलंबन के खिलाफ परवीन का समर्थन किया। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आईटीए और वाडा के साथ हमारी सक्रिय बातचीत ने मुक्केबाज की अनजाने में हुई गलती पर जोर दिया और ऐसा उसके पिता की लाइलाज बीमारी को देखते हुए किया गया। ’’
 
संभावना है कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लैम्बोरिया अब इस वजन वर्ग में उतरेंगी, उन्हें 60 किग्रा स्पर्धा के लिए रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया था जबकि मंजू बम्बोरिया को अंतिम क्वालीफायर के लिए बीएफआई द्वारा 66 किग्रा में रिजर्व के तौर पर चुना गया था।
 
रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) में शामिल खिलाड़ियों को कही रात में रूकने पर अपना पूरा पता, नाम और हर ठिकाने का पूरा पता देना होता है जहां वे अभ्यास करते हैं, काम करते हैं या अन्य नियमित गतिविधियों में शामिल होते हैं।
 
इसके अलावा उन्हें 60 मिनट का विंडो और स्थान की जानकारी देनी होती है जहां वे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे । ऐसा नहीं करने को वाडा के ठिकाने के प्रावधान का उल्लंघन माना जायेगा। बारह महीने में तीन बार ऐसा करने में नाकाम रहने को डोपिंग नियम का उल्लंघन माना जाता है और दो साल तक का निलंबन हो सकता है जिसे घटाकर एक साल तक किया जा सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या अगले साल मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? MI के मुख्य कोच ने किया खुलासा