शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. wimbledon sharapova and kvitova out rafael nadal and djokovic in second round
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (12:02 IST)

विंबलडन : पूर्व चैंपियन शारापोवा और क्वितोवा बाहर, नडाल और जोकोविच जीते

विंबलडन : पूर्व चैंपियन शारापोवा और क्वितोवा बाहर, नडाल और जोकोविच जीते - wimbledon sharapova and kvitova out rafael nadal and djokovic in second round
लंदन। पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा को विंबलडन के महिला एकल के पहले दौर में ही रूस की हमवतन वितालिया दियाचेनको के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो ग्रैंडस्लैम में पिछले 8 साल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है।
 
 
वर्ष 2014 की चैंपियन शारापोवा के अलावा 2011 और 2014 की चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा भी बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सासनोविच से हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गईं। पुरुष एकल में हालांकि दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और 2 बार के चैंपियन रफेल नडाल तथा 3 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में पहुंच गए।
 
दुनिया की 132वें नंबर की खिलाड़ी क्वालीफायर वितालिया के खिलाफ शारापोवा एक समय 5-2 की बढ़त के साथ अच्छी स्थति में थी लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने पीठ की चोट के बावजूद 3 घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 6-7 (3/7), 7-6 (7/3), 6-4 से जीत दर्ज की।
 
पिछले 8 सालों में ग्रैंडस्लैम में यह शारापोवा का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले वे 2010 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में हार गई थीं। क्वितोवा को भी कड़े मुकाबले में बेलारूस की दुनिया की 50वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 6-4, 4-6, 6-0 से पराजय झेलनी पड़ी।
 
वे पहले दौर में हारने वाली चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं, वहीं 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और विंबलडन में 2008 और 2010 के विजेता नडाल ने इसराइल के डुडी सेला को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
 
जोकोविच ने भी अमेरिका के टेनिस सेंडग्रेन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में 6-3, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। अर्जेंटीना के 5वीं वरीयता प्राप्तजुआन मार्टिन डेल देल पोत्रो ने जर्मनी के पीटर गोजोवजिक को 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी।
 
अब उनका सामना स्पेन के फेलिसियानो लोपेज से होगा जिसने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा ने ब्रिटेन की वाइल्डकार्ड धारी नाओमी ब्रोडी को 6-2, 7-5 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : कोलंबिया के कोच को इंग्लैंड के खिलाफ फाउल का मलाल