• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Virender Singh, Mahendra Singh Dhoni, Virender Sehwag
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 जुलाई 2016 (18:03 IST)

धोनी ने दी विजेन्दर को बधाई, वीरू बोले- ठोक डाला ताऊ

Other Sports News
नई दिल्ली। भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग सहित अन्य खिलाड़ियों ने डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह को बधाई दी है। 
कैप्टन कूल धोनी ने विजेन्दर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैंने कई वर्षों के बाद मुक्केबाजी का पूरा मुकाबला देखा। भारत को गौरव दिलाने के लिए आपका शुक्रिया। आपकी कड़ी मेहनत, त्याग और लगन का फल मिल गया। यह तो अभी बस शुरुआत है। 
 
वहीं वीरेन्द्र सहवाग ने विस्फोटक अंदाज में ही विजेन्दर को बधाई देते हुए कहा कि आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ठोक डाला ताऊ। ऑस्ट्रेलिया का होप हमारी तोप के सामने फुस्स हो गया। 
 
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बधाई हो विजेन्दर, आपने देश का सम्मान बढ़ाया है। खेलों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। आप सच में इस जीत के हकदार हैं। 
 
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी विजेन्दर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई। क्या शानदार बूम-बूम पंच जड़े। 
 
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन को बधाई देते हुए कहा कि शानदार नॉकआउट प्रदर्शन। विजेन्दर आप चैंपियन की तरह खेले और जबर्दस्त मुक्के बरसाए। अभी तक अपराजित रहने के लिए बधाई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जोएल गार्नर वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर नियुक्त