जोएल गार्नर वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर नियुक्त
किंग्स्टन। पूर्व तेज गेंदबाज और 'बिग बर्ड' के नाम से मशहूर जोएल गार्नर को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है और वे भारत के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के समय टीम से जुड़ जाएंगे।
गार्नर का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। उन्होंने इससे पहले 2009-10 में टीम को अपनी सेवाएं दी थीं जब वे ट्वंटी-20 विश्व कप के दौरान टीम के अंतरिम मैनेजर थे। गार्नर विंडीज क्रिकेट बोर्ड के निदेशक, बारबाडोस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और वेस्टइंडीज टीम ए के भी मैनेजर रह चुके हैं।
63 वर्षीय गार्नर ने कहा कि मैंने सदैव वेस्टइंडीज क्रिकेट के हित के लिए काम किया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट की सेवा करना मेरे लिए हमेशा से बड़े सम्मान की बात है और फिर से टीम मैनेजर के रूप में चुने जाने से मैं बहुत खुश हूं। गार्नर ने 1977 से 1987 के दौरान 58 टेस्ट और 98 एकदिवसीय मैच खेले थे। वे 1979 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। (वार्ता)