जीका के डर से 'रियो ओलंपिक' से हटे टामस बेर्दिच
लंदन। 8वीं रैंकिंग के स्टार टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने खतरनाक जीका वायरस के डर से ब्राजील में अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से हटने का फैसला लिया है।
ब्राजील जीका वायरस की चपेट में है और इसके चलते कई खिलाड़ियों ने यहां आयोजित होने वाले रियो ओलंपिक से हटने का निर्णय लिया है। बेर्दिच से पहले विबंलडन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में उपविजेता रहे मिलोस राओनिक और 5वीं रैंकिंग की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप भी रियो से हट चुके हैं।
30 वर्षीय बेर्दिच ने कहा कि खेलों के महाकुंभ से हटना वाकई निराशाजनक है। ब्राजील जीका की चपेट में बुरी तरह है और स्वास्थ्य कारणों के चलते मैंने इसमें हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। मुझे अपने निर्णय पर बेहद खेद है लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते यह जरूरी हो गया है।
राओनिक और हालेप के अलावा दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका भी रियो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। (वार्ता)