बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vilas Boas to continue as coach of Marseille Football Club next season
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (14:44 IST)

अगले सत्र में भी मार्सेली फुटबॉल क्लब के कोच बने रहेंगे विलास बोआस

Andreas Vilas Boas
मार्सेली। आंद्रे विलास बोआस अगले सत्र में भी मार्सेली फुटबॉल क्लब के कोच बने रहेंगे हालांकि पूर्व की रिपोर्ट में कहा गया था कि पुर्तगाल का यह कोच केवल एक साल बाद ही अपना पद छोड़ देगा। 
 
क्लब ने एएफपी से कहा, ‘हाल के दिनों में कई दौर की बातचीत के बाद आंद्रे विलास बोआस ने पुष्टि की कि वह अगले सत्र में भी टीम के साथ बने रहेंगे।’ विलास बोआस के रहते हुए मार्सेली लीग वन में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा। कोरोना वायरस के कारण इस फ्रांसीसी लीग को बीच में ही समाप्त कर दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भीषण गर्मी में खतरनाक किंग कोबरा भी ले रहा है स्नान का मजा...