रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vikas Krishan bows out
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (08:22 IST)

मुक्केबाज विकास कृष्णन हारे, टूटा पदक का सपना

मुक्केबाज विकास कृष्णन हारे, टूटा पदक का सपना - Vikas Krishan bows out
रियो डि जेनेरियो। भारतीय मुक्केबाज विकासकृष्णन का रियो ओलंपिक में उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से हारने के बाद पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया और इसी के साथ रियो में पदक जीतने की भारतीय उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।
 
मिडिलवेट 75 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी बेकटीमीर मलिकुझिव ने विकास को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
पहले राउंड में विकास ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वे इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। दूसरे राउंड में मेलिकुझिव का दबदबा रहा और 10-8 स्कोर के साथ उन्होंने यह राउंड जीत लिया। तीसरे राउंड में विकास ने हालांकि कुछ पंच जरुर मारे, लेकिन वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके।
 
भिवानी के मुक्केबाज विकास  2010 में एशियाई खेल में 18 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक जीत कर चर्चा में आये थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में, अब इस दिग्गज से होगा मुकाबला