गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. PV Sindhu enters in Quarter final
Written By
Last Modified: रियो डि जेेनेरियो , मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (08:36 IST)

पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में, अब इस दिग्गज से होगा मुकाबला

PV Sindhu
रियो डि जेेनेरियो। भारत की पी वी सिंधू ने रियो आलंपिक में बैडमिनटन की महिला एकल प्रतियोगिता में चीनी ताइपे की तार्इ जू यिंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी चीनी प्रतिद्वंदी को 21-13,21-15 के सीधे सेटों में मात्र 40 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सिंधू अंतिम चार में स्थान बनाने के लिए दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी वांग यिहान से भिड़ेंगी।
 
पहले सेट में हीं सिंधू ने शुरुआती बढ़त ले ली थी, हालांकि ताईपे की खिलाड़ी ने उनका मुकाबला करने की कोशिश की और सेट को ड्रा लेवल तक ले कर आ गई थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हु्ा ब्रेक में अपनी बढ़त बना ली।
 
चीनी ताइपे खिलाड़ी अपने भ्रामक खेल पर निर्भर होकर अंतर को कम करने की कोशिश कर रही थी जबकि पी वी सिंधू ने अपने सकारात्मक खेल का परिचय देते हुए पहला सेट जीत लिया। 
 
दूसरे सेट में ताई ने मजबूती से वापसी की कोशिश करते हुए लाइन के पास कुछ स्मैश मारे और स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ले आयी। हालांकि उसके बाद सिंधु ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हु्ए तार्इ को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया और दूसरे सेट में अपनी बढ़त को 11-6 कर लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मंत्रीजी ने पीएसओ से बंधवाए जूते के फीते...