बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh, WBO Asia Award, Indian star Boxer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 मई 2016 (17:24 IST)

विजेंदर सिंह का डब्ल्यूबीओ खिताबी मुकाबला स्थगित

विजेंदर सिंह का डब्ल्यूबीओ खिताबी मुकाबला स्थगित - Vijender Singh, WBO Asia Award, Indian star Boxer
नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां होने वाला पहला खिताबी मुकाबला जुलाई तक के लिए स्थगित हो गया है, लेकिन ओलंपिक पदक विजेता इस मुक्केबाज ने शनिवार को कहा कि वे अभ्यास से ब्रेक नहीं लेंगे।
शुक्रवार को बोल्टन में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा को तकनीकी नॉकआउट के आधार पर हराने के बाद लगातार 6ठी जीत दर्ज करने वाले विजेंदर को 11 जून को डब्ल्यूबीओ एशिया खिताब के लिए खेलना था। लॉजिस्टक से जुड़े कारणों से यह मुकाबला 1 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
 
विजेंदर ने मैनचेस्टर से फोन पर बताया कि मैं भारत आने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि अपने प्रशंसकों के सामने रिंग पर उतरना मेरे लिए बड़ा पल होगा। यही वजह है कि मैं अभ्यास से ब्रेक नहीं ले रहा, क्योंकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। ब्रेक लेने से लय टूट जाएगी। 
 
अभी तक विजेंदर के विरोधी का फैसला नहीं हो सका है। विजेंदर ने कहा कि भारत में 1 सप्ताह बिताने के बाद वे फिर मैनचेस्टर जाएंगे।
 
शुक्रवार के मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि सोल्ड्रा पिछले प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक सटीक थे। उन्होंने कहा कि वे काफी सटीक थे लेकिन मेरी ताकत, मेरा दमखम था। मैंने तीसरे दौर में दमदार पंच लगाया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली और डिविलियर्स के शतक, IPL में इतिहास रचा