गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. iplrecordDevilierskohli
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मई 2016 (19:27 IST)

कोहली और डिविलियर्स के शतक, IPL में इतिहास रचा

कोहली और डिविलियर्स के शतक, IPL में इतिहास रचा - iplrecordDevilierskohli
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने गुजरात लायंस के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी और दोनों ने शतकीय पारी खेलकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। 
 
यह आईपीएल में पहला मौका है जबकि टी 20 क्रिकेट में एक ही पारी में दो बल्लबेाजों ने शतक जड़े हों। एबी डिविलियर्स ने केवल 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। 
 
दूसरे छोर पर कोहली ने 55 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों के साथ 109 रन बनााए। 
 
रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए और गुजरात लायंस की गेंदबाजी की पोल खोल दी।  दूसरे विकेट के लिए कोहली और डिविलियर्स ने 229 रनों की साझेदारी निभाई।

यह आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहला बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम ही है। साल 2013 में रॉयल चेलेंजर्स ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था।  रॉयल चैलेंजर्स ने यह मैच 144 रनों से जीत लिया। गुजरात लायंस 18.4 ओवरों में 104 रन ही बना पाई।
ये भी पढ़ें
पिता बने सुरेश रैना, घर आई नन्ही परी