गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suresh Raina, India, Father, IPL
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 14 मई 2016 (21:02 IST)

पिता बने सुरेश रैना, घर आई नन्ही परी

पिता बने सुरेश रैना, घर आई नन्ही परी - Suresh Raina, India, Father, IPL
नई दिल्ली। टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और आईपीएल नौ में गुजरात लायंस के कप्‍तान सुरेश रैना के घर शनिवार को नन्ही परी आई है।  
सूत्रों के मुताबिक, रैना की पत्नी प्रियंका ने बेटी को जन्म दिया है। इस खुशी को पत्नी के साथ साझा करने के लिए रैना आईपीएल टूर्नामेंट से छुट्टी लेकर हॉलैंड गए हुए हैं।
       
29 वर्षीय रैना ने एक ट्‌वीट भी किया, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस ट्‌वीट में उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि वे किस कदर अपने आने वाले बच्चे को लेकर उत्साहित हैं। 

रैना की शादी पिछले साल आईपीएल से पहली हुई थी और इस साल वे आईपीएल में अपनी बेटी के साथ हैं, यह मौका उनके लिए खास है। रैना ने आईपीएल नौ में गुजरात लायंस के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है। 
      
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब रैना टूर्नामेंट के किसी मैच में नहीं खेलेंगे। गुजरात के कप्तान रैना आईपीएल में 4000 रन पूरा करने से मात्र 15 रन दूर हैं। गुजरात के कप्तान के रूप में वे अब तक 286 रन बना चुके हैं। (वार्ता)