• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Venus Williams targeting a competitive return in March
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (17:03 IST)

वीनस विलियम्स का टेनिस को अलविदा कहने का अभी कोई इरादा नहीं, मार्च में तगड़े रिटर्न की उम्मीद

वीनस विलियम्स का टेनिस को अलविदा कहने का अभी कोई इरादा नहीं, मार्च में तगड़े रिटर्न की उम्मीद - Venus Williams targeting a competitive return in March
Venus Williams News : विश्व नंबर की पूर्व एक टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स (The former World No.1 tennis player Venus Willams) ने कहा है कि उनका अभी टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है वह अगले वर्ष मार्च में होने वाली प्रतियोगिता में वापसी का लक्ष्य बना रही हैं।
विलियम्स ने हाल ही में टेनिस डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में कहा उन्होंने अगले वसंत में वापसी का लक्ष्य रखा है।
 
उन्होंने कहा, “मैंने यूएस ओपन (US Open) के लिए ठीक होने का पूरा प्रयास किया। मैं फॉर्म में नहीं हूं इसलिए अब मैं वापस आने तक आराम कर रही हूं। मैं मार्च को लक्ष्य बना रही हूं, तभी टूर्नामेंट वापस जाएंगे, इसलिए मेरा लक्ष्य है जब यूएस ओपन टूर्नामेंट वापस आएंगे तो यह शुरु होगा।”
 
उल्लेखनीय है कि विलियम्स ने विंबलडन में दुर्भाग्यपूर्ण हार के बाद तीन स्पर्धाएं खेली (Venus Williams In Wimbledon)। वह मॉन्ट्रियल में पहले दौर में हार गईं, और झेंग किनवेन से हारने से पहले चार साल में अपनी पहली शीर्ष 20 जीत के लिए सिनसिनाटी में शुरुआती दौर में वेरोनिका कुडरमेतोवा को हराया।
 
सीज़न का उनका आखिरी मैच यूएस ओपन के पहले दौर में बेल्जियम ग्रीट मिन्नेन से 6-1, 6-1 से हार गया था। टूर्नामेंट में 100 करियर मैचों में यह विलियम्स की यूएस ओपन की सबसे एकतरफा हार थी।
 
विलियम्स ने 2023 में सात इवेंट खेले। साल की पहली स्पर्धा ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक में चोट लगने के कारण उनका कार्यक्रम लगभग छह महीने तक बाधित रहा।(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
3 मैचों में सिर्फ 2 फिफ्टी लगा पाए हैं कंगारू, कप्तान को हो रही है चिंता