मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Varun Kumar, Mandeep Singh, Hockey Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (17:32 IST)

सुल्तान अजलान शाह कप में भारत ने पोलैंड को 10-0 से मात दी

सुल्तान अजलान शाह कप में भारत ने पोलैंड को 10-0 से मात दी - Varun Kumar, Mandeep Singh, Hockey Tournament
इपोह। वरूण कुमार और मनदीप सिंह के 2-2 गोलों की मदद से पांच बार के चैंपियन भारत ने पोलैंड को शुक्रवार को 10-0 से रौंदकर 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा।
 
 
भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी और उसने आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में पोलैंड को धो डाला। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का शनिवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया से मुकाबला होगा। भारत इस टूर्नामेंट में नौ साल बाद खिताब की तलाश में है। भारत ने आखिरी बार यहां 2010 में खिताब जीता था। 
 
भारत की इस एकतरफा जीत में विवेक सागर प्रसाद ने पहले, सुमित कुमार (जू.) ने 7वें, वरूण कुमार ने 18वें और 25वें, सुरेन्दर कुमार ने 19वें, सिमरनजीत सिंह ने 29वें, नीलकांत शर्मा ने 36वें, मनदीप सिंह ने 50वें और 51वें तथा अमित रोहिदास ने 55वें मिनट में गोल किए। 
 
मनदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मनदीप टूर्नामेंट में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने। वह टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या सात पहुंचाकर शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं जबकि वरूण के अब तक पांच गोल हो चुके हैं। 
 
भारत के पहले और सातवें मिनट के गोलों में मनदीप के शानदार पास की अहम भूमिका रही। भारत ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए एक के बाद एक गोल किए और आधे समय तक 6-0 की बढ़त बना ली। भारत ने दूसरे हाफ में कुल चार गोल दागे और मैच का समापन 10 गोलों के साथ किया। 
 
भारत के अब तक टूर्नामेंट में 24 गोल हो चुके हैं और उसने सिर्फ छह गोल खाए हैं। भारत की पांच मैचों में यह चौथी जीत रही और उसने अपने फाइनल के प्रतिद्वंद्वी कोरिया के साथ ड्रॉ खेला था। दूसरी ओर पोलैंड को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। उसके खिलाफ विपक्षी टीमों ने 25 गोल दागे।
ये भी पढ़ें
मुरलीधरन, गेल, जहीर, प्रवीण चयनित खिलाड़ियों को करेंगे मेंटर