मुरलीधरन, गेल, जहीर, प्रवीण चयनित खिलाड़ियों को करेंगे मेंटर
नई दिल्ली। भारत की पहली इंडिपेंडेंट एमेच्योर क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाले ट्रॉयल्स की तारीखों की शुक्रवार को घोषणा कर दी।
दिल्ली के ट्रॉयल्स का आयोजन अप्रैल 4-8 तक करनैल सिंह स्टेडियम, लखनऊ के ट्रॉयल्स का आयोजन 5-7 अप्रैल तक लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित पार्थ रिपब्लिक तथा नोएडा के ट्रॉयल्स का आयोजन 5-7 अप्रैल तक जेबीएम ग्लोबल स्कूल में किया जा रहा है।
प्रसिद्ध रणजी खिलाड़ी तथा प्रमाणित कोचों द्वारा प्रतिभागियों में से सर्वोतम खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी अगले दौर में अपने राज्य की टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
एफसीबी 15 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटरों को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर दे रहा है। ट्रॉयल्स के
विभिन्न चरणों के दौरान कठिन परीक्षण से गुजरने के बाद चयनित खिलाड़ियों को 16 टीमों में से एक का सदस्य बनने का अवसर मिलेगा।
मुथैया मुरलीधरन, क्रिस गेल, जहीर खान और प्रवीण कुमार जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी चयनित खिलाड़ियों को मेंटर करेंगे। विजेता टीम को ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा।