गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia, Pakistan, ODI series, Cricket Tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (21:02 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल की

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल की - Australia, Pakistan, ODI series, Cricket Tournament
अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को यहां तीसरे वनडे में 180 रन से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त कायम कर ली है। 

 
शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाया।

कप्तान आरोन फिंच ने 136 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 90 रन की पारी खेली जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 71 रन बनाए। वहीं पीटर हैंड्सकोंब ने भी 47 रन का योगदान दिया। 
 
पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य के सामने 44.4 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। यूएई को अपने घरेलू मैदान की तरह लंबे अर्से से इस्तेमाल कर रही पाकिस्तानी टीम के लिए केवल दो ही बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाया और इमाम उल हक ने 46 रन और इमाद वसीम ने 43 रन की पारियां खेलीं।

कप्तान शोएब मलिक (31) ने इमाम उल हक के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। हालांकि मैक्सवेल ने हक को अर्द्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस 23 रन पर तीन विकेट और एडम जम्पा 43 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे। कमिंस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु