मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch Australia
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2019 (18:18 IST)

फिंच का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

फिंच का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया - Aaron Finch Australia
शारजाह। कप्तान आरोन फिंच (116) के विस्फोटक शतक और उनकी शान मार्श (नाबाद 91) के साथ दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे में शुक्रवार को आसानी से 8 विकेट से पीटकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी वनडे जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत दौरे में पहले 2 वनडे गंवाने के बाद अगले 3 वनडे लगातार जीतकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के प्रदर्शन को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भी बरकरार रखा है।
 
पाकिस्तान ने हैरिस सोहैल के 114 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से बने 101 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट पर 280 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 281 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
'मैन ऑफ द मैच' फिंच ने 135 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 116 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मार्श ने 102 गेंदों पर नाबाद 91 रनों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उस्मान ख्वाजा ने 24 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : सनराइजर्स के पहले मैच में विलियम्सन का खेलना संदिग्ध