सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Ken Williamson
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2019 (20:04 IST)

IPL 2019 : सनराइजर्स के पहले मैच में विलियम्सन का खेलना संदिग्ध

Ken Williamson। IPL 2019 : सनराइजर्स के पहले मैच में विलियम्सन का खेलना संदिग्ध - Ken Williamson
कोलकाता। कंधे की चोट से जूझ रहे कप्तान केन विलियम्सन का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के पहले आईपीएल मैच में खेलना संदिग्ध है। विलियम्सन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। वे शुक्रवार की रात मार्टिन गुप्टिल के साथ यहां पहुंचे।
 
कोच टॉम मूडी ने कहा कि यह गंभीर चोट नहीं है और उनके खेलने के बारे में फैसला रविवार को लिया जाएगा। हमारे दूसरे घरेलू मैच से पहले कुछ दिन का आराम है। यदि वे उपलब्ध नहीं हैं तो भी कोई मसला नहीं है। भुवनेश्वर टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वे उपकप्तान हैं। सनराइजर्स को दूसरा मैच 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने सैन्यकर्मियों को दान की आईपीएल के उद्‍घाटन समारोह की राशि