मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajlan Shah Hockey Mandeep Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2019 (22:43 IST)

अजलान शाह हॉकी में मनदीप की 'हैट्रिक से भारत ने कनाडा को 7-3 से रौंदा

अजलान शाह हॉकी में मनदीप की 'हैट्रिक से भारत ने कनाडा को 7-3 से रौंदा - Ajlan Shah Hockey Mandeep Singh
इपोह (मलेशिया)। मनदीप सिंह की शानदार हैट्रिक से भारत ने कनाडा को बुधवार को 7-3 से पीटा और 28वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।
 
भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। मनदीप ने 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
 
भारत की जीत में अन्य गोल वरुण कुमार (12), अमित रोहिदास (39), विवेक सागर प्रसाद (55) और नीलकांता शर्मा (58) ने किए। मनदीप को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। भारत का आखिरी मुकाबला पोलैंड से 28 मार्च को होगा।
 
कनाडा की तरफ से मार्क पियर्सन (35), फिन बूथरोयड (50) और जेम्स वालेस (57) ने गोल किए। कनाडा की चार मैचों में यह दूसरी हार है और उसके 6 अंक हैं।
 
दिन के एक अन्य मैच में जापान ने पोलैंड को 3-0 से हराया। एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान की चार मैचों में यह पहली जीत है जबकि पोलैंड ने अपने चारों मैच गंवा दिए हैं।
ये भी पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन को बड़ी राहत, एमसीसी ने 'मांकड़िंग' को ठहराया नियमानुसार