मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (15:29 IST)

बोल्ट ने 200 मीटर का खिताब जीता

Usain Bolt
लंदन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखते हुए यहां पुरुष 200 मीटर का खिताब जीता जबकि केंड्रा हैरिसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
 
लंदन ओलंपिक के दौरान बोल्ट ने 4 साल पहले जिस स्टेडियम में व्यक्तिगत ओलंपिक फर्राटा का डबल और 4 गुणा 100 मीटर का दूसरी बार स्वर्ण जीता था, उसी ओलंपिक स्टेडियम में एनिवर्सिरी खेलों के पहले दिन इस दिग्गज धावक ने 40,000 लोगों को निराश नहीं किया।
 
इस महीने की शुरुआत में मांसपेशियों में चोट के कारण किंग्सटन में अपने देश के ओलंपिक ट्रॉयल से हटने वाले बोल्ट ने इस सत्र की अपनी पहली प्रतिस्पर्धी 200 मीटर रेस में 19-89 सेकंड का समय लिया। पनामा के अलोंसो एडवर्ड सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20-04 सेकंड के साथ दूसरे जबकि ब्रिटेन के एडम गेमिली 20-07 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
 
दूसरी तरफ अमेरिकी ओलंपिक टीम में जगह नहीं बनाने वाली केंड्रा ने 100 मीटर महिला बाधा दौड़ के विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया। बुल्गारिया की योरदांका डोनकोवा का 12-21 सेकंड का रिकॉर्ड 1988 से कायम था लेकिन हैरिसन ने इसमें 0-01 सेकंड का सुधार करते हुए खिताब जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराया