मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian women hockey team wins against Canada
Written By
Last Modified: मैनहीम , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (15:33 IST)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराया

women hockey
मैनहीम (अमेरिका)। वंदना कटारिया और दीपिका के 2-2 गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका के मौजूदा दौरे पर कनाडा को 5-2 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। वंदना ने नौवें और 51वें मिनट में गोल दागा जबकि दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किया। टीम की ओर से एक अन्य गोल 58वें मिनट में पूनम रानी ने किया।
 
भारत ने तेज शुरुआत की और शुरुआत से ही कनाडा पर दबदबा बनाया। भारत को पहले क्वार्टर में जल्द ही पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। वंदना ने हालांकि नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।
 
दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर पूनम की कोशिश भी विफल रही। कनाडा की टीम भी इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल सकी। दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने वापसी की और 17वें मिनट में स्टेफनी नोरलैंडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बराबरी दिला दी।
 
भारत ने कनाडा के कुछ और पेनल्टी कॉर्नर को नाकाम किया और मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खराब पदार्पण के बाद दोहरा शतक जड़कर संतुष्ट हूं : कोहली