रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (15:13 IST)

मरे को हराकर निशिकोरि अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में

मरे को हराकर निशिकोरि अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में - US Open
न्यूयॉर्क। जापान के केई निशिकोरि ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बनने से अब वे सिर्फ 2 जीत दूर हैं।
 
निशिकोरि ने रोमांचक मैच में विम्लबडन और ओलंपिक चैंपियन और 2012 अमेरिकी ओपन चैंपियन मरे को 1-6, 6-4, 4-6, 6-1, 7-5 से हराया। अब वे 2009 के अमेरिकी ओपन चैंपियन जुआन देल पोत्रो या तीसरी वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका से खेलेंगे। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह काफी कठिन मैच था लेकिन मैंने अपना संयम बनाए रखा। 
 
इससे पहले बुधवार को विश्व रैंकिंग में 142वें स्थान पर काबिज देल पोत्रो पिछले 16 साल में ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। इससे पहले 2000 में ब्लादीमिर वोल्शकोव विम्बलडन के अंतिम 4 में पहुंचे थे जिनकी रैंकिंग 237 थी।
 
2009 के चैंपियन देल पोत्रो का सामना वावरिंका से होगा जबकि पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन नोवाक, जोकोविच 10वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से भिड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘करवा चौथ’के कारण एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली वन-डे