• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Marital, BCCI, India, New Zealand, Feroz Shah Kotla
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (16:44 IST)

‘करवा चौथ’के कारण एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली वन-डे

Marital
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने ‘करवा चौथ’ उत्सव के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को 19 अक्तूबर की बजाय 20 अक्टूबर को कराने का फैसला किया।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और डीडीसीए के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है। खन्ना ने कहा कि हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मैच की तारीख एक दिन आगे खिसकाने का आग्रह मान लिया। 
 
मुझे कार्यालय में इसकी पुष्टि के लिये स्वीकृति पत्र भी मिल गया है, बल्कि डीडीसीए ने बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को पत्र लिखकर उत्तरी भारत में मनाए जाने वाले इस त्योहार के कारण मैच के आयोजन में होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में बीसीसीआई को बता दिया था। इससे टिकटों की बिक्री पर भी काफी असर पड़ता।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल और डेविड फेरर बनेंगे भारत के सामने दीवार