• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tony Cross, other sports news, Germany, star midfielder, Virat Kohli,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जून 2016 (21:39 IST)

जर्मन फुटबॉलर क्रूस ने विराट को भेजी जर्सी

जर्मन फुटबॉलर क्रूस ने विराट को भेजी जर्सी - Tony Cross, other sports news, Germany, star midfielder, Virat Kohli,
नई दिल्ली। जर्मनी के स्टार मिडफील्डर टोनी क्रूस ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी के रूप में एक खास तोहफा भेजा है। स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के मिडफिल्डर क्रूस ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विराट को खास उपहार देने का वादा किया था। 
भारतीय टेस्ट कप्तान ने जर्मनी का समर्थन करते हुए जर्मनी के पहले मैच से पूर्व 18 नंबर की जर्सी पहने हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। विराट भारतीय टीम में 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं और क्रूस भी जर्मनी की टीम में 18 नंबर वाली जर्सी पहनते हैं।
 
क्रूस मौजूदा समय में अपनी टीम जर्मनी के साथ यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को किया वादा निभाना याद रहा और उन्होंने विराट को जर्सी भेंट कर अपना वादा भी पूरा किया।
 
26 वर्षीय क्रूस ने विराट को 18 नंबर की जर्सी को पहनने के लिए बधाई दी थी। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट ने इस तोहफे को पाने के तुरंत बाद ट्विटर पर इसके लिए जर्मन खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें यूरो कप क्वार्टर फाइनल में इटली के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बधाई भी दी। क्रूस से पहले इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर हैरी केन भी विराट की तारीफ कर चुके हैं। (वार्ता)