• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tokyo Olympics 2020, boxers, qualification tournaments
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (16:34 IST)

Tokyo Olympics के लिए मुक्केबाजों को एक और अवसर, क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट्स की घोषणा

Tokyo Olympics के लिए मुक्केबाजों को एक और अवसर, क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट्स की घोषणा - Tokyo Olympics 2020, boxers, qualification tournaments
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने मुक्केबाजों के लिए खुशखबर दी है। जिन देशों के मुक्केबाज अगले साल जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित ओलिम्पिक-2020 क्वॉलिफाई करने से चूक गए है, उन्हें एक और मौका मिलेगा। ये मुक्केबाज 5 टूर्नामेंट के जरिए ओलिम्पिक का टिकट पा सकते हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने अपनी वेबसाइट पर इन 5 मुक्केबाजी टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा कि इनमें से 4 कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट होंगे जबकि एक विश्व क्वॉलीफिकेशन इवेंट होगा। ये सभी 5 टूर्नामेंट्‍स अगले साल 2020 में फरवरी से मई के बीच होंगे।
 
इस तरह ये 5 मुक्केबाजी टूर्नामेंट बॉक्सरों को खेलों के महाकुंभ ओलिम्पिक क्वॉलीफाई करने का दूसरा अवसर देंगे। इनमें भाग लेने की पात्रता सिर्फ उन्हीं मुक्केबाजों को रहेगी जो ओलिम्पिक-2020 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकें हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति द्वारा घोषित ओलिम्पिक बॉक्सिंग क्वॉलीफाई टूर्नामेंटों का कार्यक्रम इस प्रकार है-
 
- पहला क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट एशिया-ओसेनिया महाद्वीप में चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी के बीच होगा
- दूसरा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट अफ्रीका महाद्वीप में सेनेगल में 20 से 29 फरवरी के बीच होगा
- तीसरा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट यूरोप महाद्वीप के लिए लंदन में 13 से 23 मार्च के बीच होगा 
- चौथा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा
- विश्व क्वॉलीफिकेशन इवेंट फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 से 24 मई के बीच होगा