गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists including top Lashkar commander Dar killed in Jammu and Kashmir
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (13:39 IST)

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

kashmir encounter
3 terrorists killed in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक लंबी मुठभेड़ के बाद लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात आतंकियों से जुड़ी सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। 
 
सोमवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ : अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंद कर तलाशी अभियान चलाया था। इसी बीच, सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। 
 
सुरक्षाबलों ने लंबी चली इस मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इन आतंकवादियों में लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी मारा गया।

डार पर 10 लाख रुपए का इनाम  : उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बासित अहमद डार पर 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। डार कुलगाम के कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके का रहने वाला है और लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का कमांडर है। (फाइल फोटो)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी