गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Projects worth Rs 32000 crore launched in Jammu and Kashmir by PM Narendra Modi
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (14:08 IST)

जम्मू कश्मीर में 32000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

पीएम नरेन्द्र मोदी ने नव विद्युतीकृत बारामूला-संगलदान रेलवे लाइन का भी उद्‍घाटन किया

Narendra Modi in Jammu Kashmir
Prime Minister Narendra Modi visit to Jammu and Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जम्मू से प्रधानमंत्री ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया।
 
1500 नियुक्ति पत्र बांटे : इन परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नए भर्ती सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
 
बारामूला-संगलदान ट्रेन को हरी झंडी दिखाई : मोदी ने जिन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किमी) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी) के बीच रेलवे लाइन शामिल है। उन्होंने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान और बारामूला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
 
बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें यात्रियों को बेहतर सवारी अनुभव प्रदान करने वाले पूरे मार्ग पर गिट्टी रहित ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है। भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी और सुंबर के बीच के हिस्से में स्थित है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
कैसे ईंट भट्‌टा मजदूर से संदेशखाली का खलनायक बन गया शाहजहां शेख, ये है पूरी कुंडली