टाइगर वुड्स को है वापसी का इंतजार
लॉस एंजिल्स। विश्व के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स की चोट में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन पेशेवर स्तर पर कोर्स पर उनकी वापसी को लेकर अब भी संशय बरकरार है।
40 वर्षीय वुड्स पिछले वर्ष पीठ की सर्जरी के बाद से कोर्स से दूर हैं और एक भी मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। वुड्स के जून में होने वाले यूएस ओपन के लिए हामी भरने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टार गोल्फर की प्रतिस्पर्धा स्तर पर जल्द ही वापसी देखने को मिलेगी। हालांकि वुड्स यूएस में अभी खेलने को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं।
वुड्स ने टेक्सस में हल्का अभ्यास भी किया। उन्होंने अभ्यास के बाद कहा कि वह थोड़ी थकावट महसूस कर रहे हैं, हालांकि पहले से बेहतर है। वह अपनी चोट में सुधार से संतुष्ट दिखे।
अमेरिकी गोल्फर ने कहा, मैं अपनी चोट में सुधार से संतुष्ट हूं। हालांकि अभी तक मैं निर्धारित लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सका हूं। यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है। ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी वापसी के बारे में अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकता हूं। वुड्स ने इस महीने हुए मास्टर्स टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। (वार्ता)